126:-भारत में प्रथम बार राष्ट्रिय जलनीति कब बनाई गयी?
(a)1987√
(b)1986
(c)1985
(d)2002

127:-प्रथम बार ओजोन परत क्षरण होने का कब पता चला था?
(a)1985√
(b)1990
(c)1999
(d)2000

128:-वन महोत्सव कब मनाया जाता है?
(a)सितम्बर
(b)मार्च
(c)जुलाई√
(d)मई

129:-राष्ट्रीय पक्षी दिवस समर्पित है-
(a)डा.राजेंद्र प्रसाद
(b)मेनका गाँघी
(c)डा.सलीम अली√
(d)डा.भीम राव अम्बेडकर

130:-विश्व प्राणी दिवस मनाया जाता है-
(a)5 अक्टूबर£
(b)5 जनवरी
(c)5 मार्च
(d)5 मई

131:-चिपको आन्दोलन 1973 में---------जिले से प्रारंभ हुआ था-
(a)उन्नाव
(b)चमोली√
(c)देहरादून
(d)दरभंगा

132:-भारत में वन महोत्सव के जन्मदाता थे-
(a)डा.ऍम.एस.स्वामीनाथन
(b)डॉ.के.एम.मुंशी√
(c)डा.सुब्बाराव रेड्डी
(d)डा. राजेंद्र प्रसाद

133:-ग्रीनहाउस गैसों में 14% उत्सर्जन मीथेन गैस का है, इसके उत्सर्जन में प्रमुख भूमिका है-
(a)वाहनों की
(b)जानवरों की √
(c)मानवों की
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं

134:-पृथ्वी पर मौजूद जल का कितने प्रतिशत भाग खारा जल है?
(a)80%
(b)90%
(c)99%
(d)97%√
नोट: मीठे जल में से भी केवल 1% ही मानव को उपलब्ध है

135:-कृष्ण क्रांति का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?
(a)उर्वरक उत्पादन
(b)झींगा उत्पादन
(c)वैकल्पिक ऊर्जा√
(d)बागवानी

136:-जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त होताहै-
(a)नीम
(b)एजोला√
(c)यूरिया
(d)पोटेशियम

137. प्राचीन काल में दही जमाने की ‘बायोटेक्नोलोजी की प्रक्रिया में निम्न जीव की आवश्यकता होती थी–
(A) जीवाणु √
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ

138. सूर्य के प्रकाश का कौन–सा भाग सौर कुकर को गर्म करता है?
(A) पराबैंगनी
(B) लाल प्रकाश
(C) अवरक्त √
(D) अन्तरिक्ष किरणें

139. जब आँख में धूल जाती है तो उसका कौन–सा अंग सूज जाता है और गुलाबी हो जाता है?
(A) कार्निया
(B) रक्तक पटल (कोरॉइड)
(C) नेत्रश्लेष्मा (कंजक्टाइवा) √
(D) दृढ़ पटल (स्क्लैरोटिक)

140. आहार श्रृंखला में, पादपों द्वारा प्रयुक्त सौर ऊर्जा होती है केवल–
(A) 10 प्रतिशत
(B) 1 प्रतिशत √
(C) 0.1 प्रतिशत
(D) 0.01 प्रतिशत

141. जुगनू किस परिघटना की वजह से शीत प्रकाश देता है?
(A) प्रतिदीपित
(B) स्फुरदीपित
(C) रासायनिक संदीपित √
(D) बुदबुदन

142. निम्न में से कौन–सी धातु इटाई–इटाई रोग पैदा करती है?
(A) कैडमियम (B) क्रोमियम (C) कोबाल्ट (D) कापर
Ans : (A)

143. बिग–बैंग सिद्वांत का प्रथम प्रमाण किसने दिया?
(A) एडविन हबल (B) अल्बर्ट आइंस्टीन (C) एस. चंद्रशेखर (D) स्टीफेन हाकिंग
Ans : (A)

144. जल का घनत्व ताप के साथ–साथ परिवर्तित होता है, जिससे जलीय प्राणियों को ठण्डे जल में रहने में मदद मिलती है। जल का घनत्व किस ताप पर अधिकतम हो जाता है?
(A) 1°C (B) 2°C (C) 3°C (D) 4°C
Ans : (D)

145. मनुष्य के अंगो में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
(A) आँख (B) हृदय (C) मसितष्क (D) फेफड़े
Ans : (D)

146. धान की खेती या आर्द्र भूमि से निम्नलिखित में से कौन–सी गैस सर्वाधिक मात्रा में निकलती है?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड (B) मीथेन (C) कार्बन मोनोक्साइड (D) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans : (B)

147.आहार श्रृंखला की शुरुआत हमेशा किससे होती है ?
(A) मनुष्य
(B) हरे पादप √
(C) सूर्य
(D) इनमे  से कोई नहीं

148. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह के बारे में निम्न में से कौन-सी श्रृंखला सही है?
(A) उत्पादक-अपघटक-उपभोक्ता
(B) अपघटक-उपभोक्ता-उत्पादक
(C) उत्पादक-उपभोक्ता-अपघटक √
(D) उपभोक्ता-उत्पादक-अपघटक

149. खाद्य श्रृंखला (Food chain) बनती है–
(A) उत्पादकों, उपभोक्ताओं एवं अपघटकों से √
(B) उत्पादकों, मांसाहारियों एवं अपघटकों से
(C) उत्पादकों, एवं प्राथमिक उपभोक्ताओं से
(D) उत्पादकों, शाकाहारियों एवं मांसाहारियों से

150. किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं–
(A) उत्पादक (B) शाकाहारी √
(C) मांसाहारी (D) अपघटक