01-बाल मनोविज्ञान में बालक के विकास का प्रथम चरण है-
(A) पियाजेट  ✅ 
(B) प्रि ऑपरेशनल
(C) कंकरीट
(D) बालक का अध्ययन

02- बाल मनोविज्ञान का प्रारम्भिक अध्ययन कहा शुरू हुआ था-
(A) जर्मनी    (B) अमेरिका
(C) फ्रांस  ✅     (D) स्पेन

03-बालक इच्छित दिशा में जाने की क्रिया करता है I यह कार्य पियाजे की किस अवस्था का है-
(A) संवेदी क्रियात्मक अवस्था  ✅
(B) पुर्व क्रियात्मक अवस्था
(C) मृर्त क्रियात्मक अवस्था
(D) औपचारिक क्रियात्मक

04- बालक की अभिव्रद्धि एंव विकास के सम्बन्ध में कथन का असंगत विकल्प है-
(A) "बालक के हाथ, पैर और नेत्र उसके प्रारम्भिक शिक्षक है इन्ही के द्वारा वह पाँच वर्ष में ही पहचान सकता है, सोच सकता है और याद कर सकता है"- रूसो
(B) "बीसवी शताब्दी बालको की शताब्दी है"- क्रो एण्ड क्रो
(C) "पहले हम अपनी आदतों का निर्माण करते है और फिर हमारी आदते हमारा निर्माण करती है"- डाइडेन
(D) "शेशवावस्था में सीखना की सीमा व तिव्रता, विकास की और किसी अवस्था की तुलना में बहुत अधिक होती है"- वेलेन्टाइन ✅

05 -व्यक्ति में अपनी भावना व संवेग का दमन करने की प्रवर्ती विकसित होती है-
(A) शैशवावस्था में
(B) बाल्यावस्था में ✅
(C) किशोरावस्था में
(D) प्रौढावस्था में

06- किस चिंतक का मानना है कि बालक को प्रकृतिवाद के माध्यम से स्वय: ही सिखने का अवसर देना चाहिए-
(A) रूसो  ✅   (B) जॉन डी.वी.
(C) ईवान इलिच (D) फ्रेरे

07- बालक में निम्न में से कौनसा विकास शैशवावस्था में नही होता है-
(A) गामक कौशल 
(B) सांवेगिक विकास
(C) मृर्त चिंतन  ✅
(D) उपर्युक्त सभी

08- किस अवस्था में बालक से सीखने की सीमा और तीव्रता विकास की और किसी भी अवस्था में बहुत अधिक होती है I
(A) शैशवावस्था  ✅
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था में

09- एडोलेसेंस पुस्तक के लेखक है-
(A) किंग         (B) थोनडाइक
(C) होलिगवर्थ  (D) स्टेनले हॉल  ✅

10- बालक किस अवस्था में रासायनिक खाद और चीनी के मध्य अंतर करना सिख जाता है I
(A) संवेदी क्रियात्मक अवस्था
(B) पुर्व क्रियात्मक अवस्था
(C) मृर्त क्रियात्मक अवस्था
(D) औपचारिक क्रियात्मक  ✅

11- जिन पियाजे के अनुसार किस आयु में बालक के अमूर्त चिंतन की क्षमता वीकसीत होती है-
(A) 1 से 3 वर्ष
(B) 4 से 6 वर्ष
(C) 7 से 9 वर्ष
(D) 12 से 17 वर्ष  ✅