प्रशासनिक आपातकाल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1. भारत में कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है
Ans- तीन

2. भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपात की घोषणा कर सकता है
Ans- तीन प्रकार

3. भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल की घोषणा हो चुकी है
Ans- तीन बार

4. देश में पहली बार आपात काल की घोषणा कब हुई
Ans- 26 अक्टूबर 1962

5. दूसरी बार आपात की घोषणा कब हुई
Ans- 3 दिसंबर,1971

6. तीसरी बार आपातकाल की घोषणा कब हुई
Ans- 25 जून,1975

7. तीसरी बार आपातकाल की घोषणा किस आधार पर की गई
Ans- आंतरिक अशांति के कारण

8. राष्ट्रपति की आपातकाल की उद्घोषणा को ससद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु कितने दिनों के अंदर रखा जाना चाहिए
Ans- 1 माहके अंदर

9. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात काल की उद्घोषणा करता है
Ans- अनुच्छेद 352

10. प्रथम बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे
Ans- सर्वपल्ली राधाकृष्णन

11. राष्ट्रपति शासन की घोषणा सबसे अधिक किसके समय में की गई थी
Ans- इंदिरा गाँधी के प्रथम शासन

12. भारत वित्तीय आपात की घोषणा कितनी बार हुई
Ans- कभी नहीं

13. किस अनुच्छेद के अतर्गत राष्ट्रपति वित्तीय आपात की घोषणा कर सकता है
Ans- अनुच्छेद 360

14. किस अनुच्छेद के अतर्गत राष्ट्रपति राज्य में आपात की घोषणा कर सकता है
Ans- अनुच्छेद 356

15. जब किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन होता है तो राज्य का कार्य भार किसके हाथ में होता है
Ans- राज्ययाल के हाथ में

16. देश में प्रथम बार किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ
Ans- 20 जून, 1951

17. प्रथम बार किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ
Ans- पंजाब

18. तीसरी बार आपातकाल की घोषाण के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे
Ans- फखरुद्दीन अली अहमद

19. आपातकाल के समय इसकी स्वीकृति कितने समय के अंदर संसद में रखना अनिवार्य है
Ans- एक माह के अंदर

20. किस संशोधन में राष्ट्रपति शासन की 6 माह की अवधि को बढ़ाकर 12 माह कर दिया गया है
Ans- 42वे